अजमेर (AJMER MUSKAN)। सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणय जयपुर के निर्देशानुसार 21 जून को मनाये जाने वाले विश्व योग दिवस के लिए शनिवार को हैप्पीनेस संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजमेर रामपाल जाट द्वारा हैप्पीनेस एवं योग प्रोग्राम शीर्षक के पोस्टर का विमोचन किया गया।
क्लिक हैप्पीनेस की सह-संस्थापिका दीपीका लालवानी द्वारा इस पोस्टर को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर के सहयोग से तैयार किया गया। इस संस्था द्वारा वर्ष 2019 से अलग-अलग स्थानो पर हैप्पीनेस के ऑनलाईन व ऑफलाईन कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे है। इस सस्था का उद्देश्य प्राधिकरण व अन्य सस्थाओं के सहयोग से मानव समाज को सही दिशा प्रदान करना है। हैप्पीनेस कार्यक्रम के तहत संस्था द्वारा अब तक 50000 लोगो को खुश रहने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भविष्य में भी ऎसे कार्यक्रम उन स्थानो पर करवाए जाएंगे, जहां इनकी आवश्यकता है। प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य ऎसे कार्यक्रमों का आयोजन कर मानव समाज को तनावग्रस्त जीवन से मुक्त करना है।
0 टिप्पणियाँ