अजमेर (AJMER MUSKAN) । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेश इकाई द्वारा पौधरोपण कर आमजन को पर्यावरण सरंक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा । महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि वैशालीनगर स्थित बड़कालेश्वर मंदिर परिसर में शनिवार को प्रातः 9.30 बजे नीम, पीपल, गुलमोहर, बिल्वपत्र आदि के पौधे रोपे जाएंगे । जिनकी सुरक्षा के लिए ट्री गॉर्ड भी लगाए जाएंगे । क्षेत्रवासियों को पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें पर्यावरण सरंक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ