Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण, सिंधी समाज के नारायण खटवानी का किया सम्मान


जोधपुर (AJMER MUSKAN) ।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास (जीजी), नगर निगम दक्षिण महापौर वनीता सेठ व उप महापौर किशन लड्ढा व समाजसेवी राम तोलानी व अशोक पारवानी द्वारा वार्ड संख्या 22 व 23 में पौधारोपण किया गया।


कार्यक्रम में सिंधी समाज के फोटोग्राफर नारायण खटवानी को निस्वार्थ सेवाओं हेतु  विधायक सुर्यकान्ता व्यास व पार्षद पायल जानयानी द्वारा विशेष सम्मान किया गया।

वार्ड संख्या 22 व 23 के पार्षद पायल जानयानी व सुनिल संभवानी (पर्यावरण व परिवहन समिति चेयरमैन)  के नेतृत्व में कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सुरसागर सीएसआई, सहायक सीएसआई के साथ वार्ड के प्रभारी व सफाई कर्मचारियों का माला व शॉल पहनाकर तथा श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

वार्ड संख्या 22 व 23 के पार्षद पायल जानयानी व सुनिल संभवानी ने बताया की सीएसआई रमेश गिरी, सहायक सीएसआई रूपाराम व वार्ड प्रभारी मोहम्मद आदिल, दीपक धारू, नरेश जावा, रामप्रसाद चावरिया, विजेंद्र चौहान व बसंत तेजी तथा इनकी सफाई कर्मचारियों की टीम ने कॉरोना काल के दौरान आम जनता व अपने कार्य क्षेत्र का सफाई का ध्यान रखते हुए सभी क्षेत्रों में अच्छे से अच्छे सफाई कार्य किए इस उपलक्ष में वार्ड नंबर 22 व 23 के भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर इन सभी का सम्मान किया गया। जिसमें राजु संभवानी, हेमंत जानयानी, चन्द्रप्रकाश गमनानी, हनवंत सिंह पंवार, प्रतीक व्यास, गुलाब सुखानी, अशोक मुलचंदानी, मुन्नी जांगिड़, रेखा शर्मा, अनिल ईन्दु शर्मा, मनोज थानवी, प्रदीप गोयल, राकेश शर्मा, अनिस सोलंकी, किशोर चंगुलानी, योगेश, जेठानंद लालवानी आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ