Ticker

6/recent/ticker-posts

पालनहार आवासीय बालक छात्रावास होगा पुष्कर रोड़ पर संचालित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पालनहार योजना से लाभान्वित होने वाले छात्रों के लिए पालनहार आवासीय बालक छात्रावास पुष्कर रोड़ पर स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में संचालित होगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चंद्र चौबीसा ने बताया कि पालनहार योजना के अन्तर्गत अनाथ, विधवा, परित्यक्त, पुनर्विवाहित विधवा महिलाओं के बच्चों, आजीवन कारावास से दण्डित माता-पिता के बच्चों एवं विशेष योग्यजन माता-पिता के बच्चों जैसी कुल 11 श्रेणियों को पालनहार योजना में लाभान्वित किया जा रहा है। इससे लाभान्वित 15 वर्ष से 21 वर्ष की आयुवर्ग के 50 छात्रों की स्वीकृत क्षमता का पालनहार आवासीय बालक छात्रावास (हाफ-वे-होेम) अजमेर जिले में स्वीकृत किया गया है। इस छात्रावास का संचालन इसी सत्र से रीजनल कॉलेज के आगे, पुष्कर रोड स्थित विभागीय भवन में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस छात्रावास में पालनहार योजना के लाभान्वित बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेशित बालकों को निःशुल्क आवास एवं भोजन सुविधा उपलबध कराई जाएगी। छात्रावास में प्रवेशित बच्चों को संबंधित प्रशिक्षण या कोर्स पूर्ण होने अथवा अधिकतम आयु 21 वर्ष पूर्ण होने तक के लिये प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के इच्छुक छात्र का गत विद्यालय या संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा।

उन्होंने बताया कि पालनहार योजना में लाभान्वित 15 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के बालक इस छात्रावास में प्रवेश के लिए इस विभाग के शास्त्रीनगर स्थित जिला कार्यालय, पुष्कर रोड पर विभाग के महिला महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास में अथवा विभाग के ब्लॉक स्तर पर संचालित सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर प्रवेश प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिये छात्रावास के ई-मेल ऎड्रेस palanharhostelajm@gmail.com पर भी ई-मेल भेज कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ