Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धु महल में 18+ आयु वालों के टीकाकरण का आयोजन


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
नगर निगम दक्षिण वार्ड संख्या 22 में स्थित सिन्धु महल में आज 18 प्लस आयु वालों के टीकाकरण का आयोजन किया गया।

पार्षद पायल जानयानी ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड व आस पास के क्षेत्र वासियों के लिए एक माह तक इस टीकाकरण का आयोजन लगातार चलेगा। आज नगर निगम दक्षिण महापौर सुश्री वनिता सेठ व उपमहापौर किशन लढ्ढा ने टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

महापौर वनिता सेठ ने चौपासनी मंडल के सभी पार्षदों को निर्देश दिया कि वो अपने वार्ड व आस पास के नागरीकों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें व शिविर में जनसुविधाओं का ध्यान रखें। उपमहापौर किशन लढ्ढा ने चौपासनी मंडल अध्यक्ष ललित पारवानी, स्वास्थ्य मित्र चन्द्रप्रकाश गमनानी व अन्य कार्यकर्ताओं  को शिविर में जनता का सहयोग करने के लिए मार्गदर्शन किया। इस दौरान चौपासनी मंडल के पार्षद पायल जानयानी, सुनिल संभवानी, विक्रम पवांर, महेश परिहार, नरेन्द्र फितानी, फतेह राज मांकड़, सुमन सेन आदि पार्षद गण व पुर्व मंडल अध्यक्ष राजु संभवानी तथा भा ज पा कार्यकर्ता हेमंत जानयानी, अनिल ईन्दु शर्मा, हंनवंंत सिंह पवांर, अनिस सोलंकी आदि उपस्थित थे। 

शिविर में सभी पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने महापौर व उपमहापौर का माला पहनाकर सम्मानित किया। शिविर में वार्ड प्रभारी बसंत तेजी व उनके कर्मचारियों ने भी सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ