Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अजमेर मंडल पर आयोजन

मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार 21 जून को रेलकर्मियों में योग के प्रति जागरूकता लाने तथा योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिये वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये अजमेर मंडल योग दिवस मनाया गया, जिसके अन्तर्गत मंडल के विभिन्न स्टेशनों व कार्यालयों तथा निवास स्थानों पर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका, अपर मंडल रेल प्रबंधक संदीप चौहान व संजीव कुमार सहित रेलवे अधिकारिओं व कर्मचारिओं व उनके परिजनों ने योग तथा प्राणायाम  से संबंधित विभिन्न क्रियाओं, मुद्राओं, प्राणायाम व आसनों के रूप में उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया।

योग दिवस के अवसर पर मंडल पर विविध गतिविधिया जैसे :-

रेल अधिकारिओं व कर्मचारिओं द्वारा ई-योग शपथ ली गई| महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे आनंदप्रकाश का ई सन्देश का पढ़ा गया। सोशल मीडिया व स्टेशनों पर टी वी स्क्रीन के माध्यम से योग अपनाने की अपील की गयी। 

इस अवसर पर मंडल रेल प्रंबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने कहा की योग को रेल कर्मचारिओं व अधिकरिओं  को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए जिससे  वे शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें और अपनी पारवारिक व संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारिओं का और भी  बेहतर तरीके से निर्वहन कर सके । 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ