Ticker

6/recent/ticker-posts

दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। 

गाड़ी संख्या 08213, दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 04 जुलाई से आगामी आदेशों तक दुर्ग से प्रत्येक रविवार को 16.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.45 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08214, अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 05 जुलाई से आगामी आदेशों तक अजमेर से प्रत्येक सोमवार को 19.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 22.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में रायपुर, भाटापारा, उसलपुर, पेन्डरा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवाडा, दमोह, सागर, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, चैहानी, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ