इंसीडेंड कमाण्डर ने की कार्यवाही
अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना गाइडलाईन की पालना के लिए नियुक्त इंसीडेंड कमाण्डर ने कार्यवाही करते हुए 52 व्यक्तियों के चालान बनाए तथा 11 प्रतिष्ठानों को सीज किया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि कोटड़ा क्षेत्र में बैरवा बस्ती हताई में वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर क्षेत्र में भंवर मीट शॉप को सीज करने के साथ ही 9 व्यक्तियों से 4200 रूपये वसूले गए। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक हेमन्त स्वरूप माथुर ने बताया कि कंजर बस्ती में 45 वर्ष से अधिक उम्र की आयुवर्ग के 100 लोगों को समझाइश की गई। इनमें से 30 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। क्षेत्र में बंशीवाला दूध डेयरी एवं रामसहाय कन्हैयालाल मिष्ठान भण्डार को सीज किया गया।
नगर निगम उपायुक्त एवं इंसीडेन्ट कमाण्डर तारामती वैष्णव ने बताया कि शास्त्रीनगर रोड़ पर स्थित विनायक जनरल स्टोर, ए.के. रॉयल कैफे, अजमेर हॉस्पीटल के पास शराब की दुकान, एडीएम शहर ऑफिस के पीछे डेयरी बूथ तथा शास्त्री नगर शॉपिंग सेन्टर के ग्रह सुविधा स्टोर एवं मनभावन स्टोर को सीज किया गया। क्षेत्र में 5 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 1400 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
नगरीय निकाय की उपनिदेशक डॉ. अनुपमा टेलर ने बताया कि चन्द्रवरदाई क्षेत्र में 23 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 4600 रूपये का चालान बनाया गया तथा एक प्रतिष्ठान को सीज किया गया। जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा के दल ने 4 व्यक्तियों के चालान काटकर 1300 रूपये वसूले। अजमेर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त श्रीमती सुनीता यादव ने बताया कि माखुपुरा में सवाईभोज स्वीट्स को सीज किया गया। क्षेत्र में 6 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 600 रूपये के चालान काटे गए। प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाए जाने पर नया बाजार स्थित शंकर चाट को सीज किया गया। क्षेत्र में 5 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 3200 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
0 टिप्पणियाँ