Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली चोरों से सख्ती से निपटें अफसर - भाटी


डिस्कॉम एमडी ने ली विजिलेंस विंग की समीक्षा बैठक

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने सतर्कता शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली चोरों से सख्ती से निपटें। बिजली चोरी आम उपभोक्ता के हितों पर कुठाराघात है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने सोमवार को सतर्कता विजिलेंस विंग के साथ वीसी के माध्यम से बैठक ली। बैठक मे गत वित्तीय वर्ष एवं मई 2021 तक की गई सतर्कता जांच व 15 जून से जारी विजिलेंस ड्राइव, राजस्व जुर्माना, राजस्व वसूली, विद्युत चोरों के विरुध एफ.आई.आर की स्थिति, अवैध जब्त किये गए ट्रांसफार्मर एवं 31 मार्च 2021 तक सभी उपखण्डों द्वारा की गई सर्तकता जांच की विस्तृत जानकारी ली गई।

प्रबंध निदेशक भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा समय-समय पर बिजली चोरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के तहत अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस विंग ने सर्तकता जांच कर गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सराहनीय कार्य किया है। पिछले वर्ष डिस्कॉम के टीम ने 81636 विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज कर 196.16 करोड़ रुपयों का निर्धारण किया। समय पर जुर्माना राशि जमा नही करवाने पर 8064 बिजली चोरों के विरुद्व संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई। इसके अलावा वर्ष 2020-21 में डिस्कॉम की विजिलेंस विंग ने 50 अवैध ट्रांसफार्मरों को भी जब्त किया।

भाटी ने विजिलेंस विंग के अधिकारियों व कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि निगम ने जो पिछले वर्ष अपनी छीजत को 13.73 प्रतिशत पर सीमित किया है उसमे विजिलेंस विंग का बहुत बड़ा योगदान है। राजस्व वसूली अभियान में भी विजिलेंस विंग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इसलिए निगम की राजस्व वसूली 100 प्रतिशत हो पायी।

भाटी ने विजिलेंस विंग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि निगम द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे बिजली चोरों के विरुद्ध विशेष अभियान में अधिक से अधिक बिजली चोरों को पकड़े, उन पर एफआईआर दर्ज कराए। इस वर्ष निगम ने अपनी छीजत को 11 प्रतिशत तक सीमित रखने तथा 102 प्रतिशत राजस्व वसूली के लक्ष्य लिए है। गत वर्ष की तरह ही हमे और अधिक मेहनत करनी है, जिससे हम अपने लक्ष्यों की प्राप्ति कर सके।

वीसी के दौरान मुख्यालय में निदेशक तकनीकी के.एस. सिसोदिया एम के गोयल निदेशक वित्त एवं टी टू एमडी राजीव वर्मा उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ