Ticker

6/recent/ticker-posts

नरपतराज गवर्नर गोल्डन अवार्ड से सम्मानित


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
प्रान्त 3233 ई 2 की वार्षिक अवार्ड सेरेमनी  प्रशस्ति अयान रिसोर्ट उदयपुर में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय निर्देशक लायन वी के लाडिया, प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की अध्यक्षता,  गेस्ट ऑफ ऑनर मुम्बई से पूर्व प्रांतपाल लायन पंकज मेहता व पूर्व प्रान्तपाल लायन डी एस चौधरी की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। 

प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि संभाग 9 के ऊर्जावान, कर्मठ संभागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी को पूरे प्रान्त में सभी कार्य समय पर शत प्रतिशत पूर्ण करने पर रीजन चेयरमैन गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गया । प्रांतीय अधिवेशन में बेनर प्रस्तुति में भी संभाग 9 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । उलेखनीय है कि संभाग 9 में अजमेर, किशनगढ़ के 10 क्लब्स ने वर्ष भर प्रांतीय कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ