Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रवासी भारतीयों ने 10 लीटर के तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किए भेंट


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
निष्काम फाउंडेशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी स्वाति शर्मा एवं भास्कर माहेश्वरी ने रूस में रह रहे प्रवासी भारतीयों द्वारा भेजे गए रूस निर्मित 10 लीटर के तीन आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेंट किए । जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चिकित्सा विभाग को सौंप दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि रूस में रह रहे प्रवासी भारतीयों का नेतृत्व कर रहे आकाशदीप ने कोविड से लड़ रहे जरूरतमंदों तक आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर पहुंचाने के लिए राजस्थान में निष्काम फाउंडेशन ट्रस्ट को चुना जिससे की यह कार्य सही दिशा में किया जा सके। इस कार्य में रूस में भारतीय दूतावास का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामस्वरूप किराड़िया ने यह कंसन्ट्रेटर प्राप्त किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ