अजमेर (AJMER MUSKAN)। म्यूजिक लवर्स ग्रुप के सौजन्य से अन्तर्राष्ट्रीय संगीत दिवस मनाया गया । कोरोना काल को देखते हुए वर्चुअल कार्यक्रम में देश एवं विदेश के गायक संगीतकारों ने अत्यन्त उत्साह के साथ भाग लिया।
दिल्ली के माननीय डॉ. रामेश्वर कुमार चेयरमैन राजकपूर लेजेंड ग्रुप (रजि.) दिल्ली ने - दो कदम तुम ना चले दो कदम हम ना चले.... और मुकेश के गाए सदाबहार गीत मुझे नहीं पूछनी तुम से बीती बाते....., जाने कहां गये वो दिन....., जीना यहाँ मरना यहां गाकर....समां बांधा । राजेश भटनागर सहायक सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने मैं निगाहे तेरे चेहरे से हटाऊँ कैसे.... तुम ना जाने किस जहाँ में खो गये..... और - बेताव दिल की तमन्ना..... गीत सुनाकर सशक्त उपस्थिति दी । प्रहलाद मीनावत- सेवानिवृत सहायक इन्जीनियर ने-- क्या मज़ा बार-बार मिलता है आप को हम से रूठ जाने में... गज़ल सुनाकर परिचय दिया ।
पेशे से क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट अपर्णा गुप्ता - घाना- वेस्ट अफ्रीका ने - जाने क्या बात है... और प्यार के मोड पर छोड़ोगे जो बाहें मेरी ने.... मधुर गीत सुनाकर सब का दिल जीता और मंत्रमुग्ध किया । डॉ. लाल थदानी - उप अधीक्षक जेएलएन हॉस्पिटल अजमेर ने जीवन से भरी तेरी आँखें मजबूर करें जीने के लिए.... और आप जिन के करीब होते हैं.... सुनाकर वाह वाही लूटी।
काव्य क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुकी डॉ. कविता किरण ने - नाम गुम जायेगा.... सुनाकर गीत संगीत कार्यक्रम बेबी उपस्थिति दर्ज कराई । एस दत्ता ऑडिट ऑफीसर रेलवे ने आने वाला पल जाने वाला है..... गाया। गुरुदेव आनन्द वैद्य भांजी अनुभा खांडेकर उर्फ लता ने तुम ना जाने किस जहां में खो गये ..... और बेताब दिल की तमन्ना यही है.... सुनाया । कमल सोनीवाल एसडीएम. बी एस एन एल ने - एहसान तेरा होगा मुझ पर.....सुना कर सब की तालियां बटोरी। गायिका सुनिधी सोनी ने - ओ सैयाँ...,सुनाया।
प्रसून कुमार एम रेलवे प्रोजेक्ट ने - सुहानी चाँदनी रातें...और मिस्टर राहुल कुमार भट्ट ( बॉलीवुड कलाकार ) ने यार तू सुन जरा ....... । आलोक माथुर हिन्दूस्तान जिंक ने- कुछ तो लोग कहेंगे.... सतीश विजयवर्गीय - सीनियर सेक्शन ऑफीसर रेलवे ने ऐसा प्यार बहा दे मैया..... गाकर समा बांध दिया दिया।
अन्त में ग्रुप एडमिन राकेश माथुर ने अपनी बेहतरीन गज़ल से हृदयंगम प्रस्तुति दी आज जाने की जिद्द ना करो दी....और तेरे बिना ज़िन्दगी से कोई शिकवा तो नहीं.... गीत सुना कर सभी को रोमांचित कर दिया ।
दिलीप माथुर संयोजक - डीएमएस आरोही संस्था ने उभरते गायकों और सितारों को टी .वी. एवम् बॉलीवुड में स्थान दिलवाने का अश्वासन दिया । सरगम ने सम्पूर्ण म्युजिक लवर्स को अपनी शुभकामनायें दीं।
सभी कलाकारों ने कार्यक्रम संचालक डॉ लाल थदानी और ग्रुप एडमिन राकेश माथुर का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करें और प्रोत्साहन दे । ग्रुप एडमिन राकेश माथुर ने सभी कलाकारों को शानदार प्रस्तुतियों के लिए बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई दी।
1 टिप्पणियाँ
Prahlad Meenawat Ajmer