Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर मंडल पर आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । इस अवसर पर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर वृक्षारोपण, ड्राइंग प्रतियोगिता सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया |

अजमेर में  मंडल रेल प्रबंधक अजमेर नवीन कुमार परसुरामका, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व संदीप चौहान व सभी शाखा अधिकारियों ने रेल म्यूजियम  परिसर में  वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश  दिया साथ ही अजमेर मंडल के कोचिंग डिपो मदार व उदयपुर, रनिंग रूम अजमेर, उदयपुर व आबू रोड, रेलवे स्टेशन भीलवाड़ा व फालना में रेल कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया अजमेर मंडल के पर्यावरण विभाग की ओर से पर्यावरण के बचाने के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु “पर्यावरण संरक्षण” विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रेलवे कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों ने घर से ही भाग लिया इसके अतिरिक्त जैव विविधता के महत्व व इसको बनाए रखने हेतु जागरूकता से संबंधित ऑडियो  अजमेर, आबूरोड और उदयपुर स्टेशनों पर प्रसारित किए गए उपरोक्त सभी गतिविधियों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया । 

पर्यावरण संरक्षण हेतु अजमेर रेल मंडल पर द्वारा  लगातार सकारात्मक कदम उठाये जा रहे है, जिससे प्रदुषण रहित पर्यावरण की मुहिम को बढाने के साथ-साथ राजस्व की भी बचत हो रही  है। पर्यावरण व ऊर्जा संरक्षण हेतु अजमेर मंडल पर  सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना,ऊर्जा दक्ष उपकरणों जैसे एलईडी आदि  का अधिकाधिक प्रयोग, स्टेशनों पर एलईडी लाइट, बोर्ड, हाई मास्ट टावर इत्यादि लगाये गये है।प्लास्टिक बोतलों के उचित निराकरण हेतु अजमेर स्टेशन पर बोतल क्रसर प्लांट स्थापित किया गया है।  आॅटोमैटिक कोच वाशिंग संयंत्र मदार द्वारा पानी की बचत की जा रही है। इसके अतिरिक्त बारिश के पानी को सहज कर पुनः उपयोग के लिये  रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट लगाए गए है। हरित पर्यावरण के दायित्व की अनुपालना के लिये समय-समय पर वृक्षारोपण किया जाता है। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि राजस्थान रिनुएबल एनर्जी कारपोरेशन के तत्वाधान में जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्युट, उदयपुर और आबू रोड स्टेशन को राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2020 के लिए क्रमशः प्रथम व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ