Ticker

6/recent/ticker-posts

सघन वृक्षारोपण के संबंध में बैठक आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिले में मानसून के दौरान खाली भूमि या सघन वृक्षारोपण करने के संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

महात्मा गांधी नरेगा के अधीक्षण अभियंता कबीर अख्तर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सघन वृक्षारोपण अभियान को लेकर जिला परिषद में सीईओ डॉ. गौरव सैनी की अध्यक्षता बैठक आयोजित हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में सघन वृक्षारोपण को लेकर अभियान चलाया जाएगा। इसके अन्तर्गत सभी विभागों के संयुक्त सहयोग से पौधारोपण होगा। राजकीय कार्यालयों, मुख्य सडकों सहित चारागाह भूमि, शमशान, कब्रिस्तान के साथ-साथ नदी-नहर के किनारे व तालाब की पाल पर पौधे लगाए जाएंगे। कुछ समय के बाद प्रदेश मे मानसून सक्रिय होगा। इससे पूर्व पौधारोपण को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

बैठक मे सीईओ गौरव सैनी, एसीईओ मुरारीलाल वर्मा, महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक निदेशक हेमन्त स्वरूप माथुर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक देवी सिंह कच्छावा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक अंजना शुभम, भू संरक्षण विभाग के आई.सी. खण्डेलवाल, अधीक्षण अभियंता कमल किशोर सामरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी है मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ