Ticker

6/recent/ticker-posts

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दी जेएलएन मेडिकल कॉलेज को बड़ी सौगात


चार सुपर स्पेशलिटी विभाग और पांच विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अतिरिक्त पदों को स्वीकृति

मेडिकल कॉलेज में होगी सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं में व्यापक वृद्धि

अजमेर (AJMER MUSKAN)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर जिले को बड़ी सौगात दी है। चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर अजमेर के जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में चार नए सुपर स्पेशलिटी  विभाग स्वीकृत किए गए हैं।  संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में अब ऑन्कोलोजी, ऑन्कोलोजी सर्जरी, एन्डोक्राईनोलोजी एवं जी.आई. सर्जरी से संबंधित उपचार भी उपलब्ध हो सकेगा। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के 5 अन्य विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अतिरिक्त पद भी स्वीकृत किए गए हैं।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में लम्बे समय से इन सुपर स्पेशलिटी विभागों की आवश्यकता थी। इसी के तहत अब अब ऑन्कोलोजी, ऑन्कोलोजी सर्जरी, एन्डोक्राईनोलोजी एवं जी.आई. सर्जरी से संबंधित उपचार भी उपलब्ध हो सकेगा।  चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इन नए स्वीकृत सुपर स्पेशलिटी विभागों में आचार्य, सह आचार्य एवं सहायक आचार्य के 1-1 पद भी स्वीकृत किए गए हैं। नये विभागों की स्वीकृति से संभाग के मरीजों को अजमेर में ही सुपर स्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अजमेर मेडिकल कॉलेज में पांच अन्य विभागों में भी अतिरिक्त नए पद स्वीकृत किए गए है। यहां प्लास्टिक सर्जरी विभाग में आचार्य व सहायक आचार्य का 1-1 पद, नेफ्रोलोजी में आचार्य व सह आचार्य का 1-1 पद, न्यूरोलोजी विभाग में आचार्य व सह आचार्य का 1-1 अतिरिक्त पद स्वीकृत किया गया है। इसी तरह यूरोलोजी विभाग में सह आचार्य के 2 स्वीकृत पदों में से 1 पद को सहायक आचार्य में क्रमोन्नत एवं शिशु सर्जरी विभाग में सहायक आचार्य के 2 स्वीकृत पदों में से 1 पद को सह आचार्य में क्रमोन्नत किया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बुधवार को नये विभागों एवं पूर्व में स्थापित विभागों में अतिरिक्त पदों के सृजन के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

डॉ. शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि अजमेर के जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में अब बड़ी संख्या में मरीजों को अजमेर में ही विभिन्न विभागों से संबंधित सुपर स्पेशलिटी की सुविधाएं मिल सकेगी। अब तक उन्हें जयपुर या अन्य स्थानों पर उपचार के लिए जाना पड़ता था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ