Ticker

6/recent/ticker-posts

राहुल गांधी के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को मास्क वितरण


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा जवाहर फाउंडेशन के सहयोग से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जरूरतमंदों को मास्क एवं फूड पैकेट का वितरित किये।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित ने बताया कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर अजमेर क्लब सर्किल सावित्री कॉलेज चौराहा बजरंगगढ़ क्रिश्चियन गंज वैशाली नगर के आसपास के क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूर ठेला चालक रिक्शा चालक निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को मास्क एवं फूड पैकेट वितरित किए। 

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश महासचिव डॉ जी एस बुंदेला, जिला अध्यक्ष डॉ मयंक सुभम, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, अशोक बिंदल, सचिन सागर मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश, कोमल, ओबीसी विभाग के संयोजक मामराज सेन, तुषार सिंह यादव, आनंद भडाना, जय श्री शर्मा आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए जरूरतमंदों को मास्क एवं फूड पैकेट वितरित किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ