अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट का चार्टर डे एवम अध्यक्षीय अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम पुष्कर पंचकुंड रोड स्थित रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति एवम आगामी सत्र की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि कार्यक्रम में क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया। मनोरंजक कार्यक्रम में बच्चों के नृत्य, सतीश विजयवर्गीय एवं, वी के पाठक का संगीतमय गायन सहित विभिन्न गेम्स, हाऊजी एवम शिक्षाप्रद खेल खेले गए ।
क्लब सचिव लायन अमितप्रभा शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी, लायन ओ एल दवे एवं लायन सतीश बंसल ने चार्टर सदस्यों को पिन लगाकर सम्मान किया एवम केक काटकर चार्टर डे मनाया । क्लब अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा द्वारा वर्ष पर्यंत जिन सदस्यों ने उत्कृष्ट कार्य किये उन सभी का अध्यक्ष द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मान दिया ।
इस अवसर पर पायोनियर अवार्ड लायन सतीश बंसल एवं लायन ओ एल दवे को प्रदान किए गए। एक्सीलेंट लायन ऑफ द ईयर अवार्ड लायन अमित प्रभा शुक्ला, लायन ऑफ द ईयर अवार्ड लायन रियाज़ अहमद मंसूरी को प्रदान किया गया। आउटस्टैंडिंग जर्नलिस्ट का अवार्ड लायन राजेंद्र गांधी को प्रदान किया गया । कार्यक्रम के अंत में क्लब के दिवंगत सदस्य लायन बसंत झा को पुष्पांजलि एवं मल्टीपल चेयरमैन का शोक संदेश उनकी पत्नी लायन आभा वैष्णव को प्रदान कर सवेंदना प्रकट की । क्लब कोषाध्यक्ष लायन प्रदीप बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया । स्वरूचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ