अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर के वरिष्ठ सदस्य एवम क्लब अध्यक्ष लायन डा कमलेश इनाणी को लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल ने संभाग द्वितीय के क्षेत्र एक का जोनल चेयरमैन नियुक्त किया है । प्रान्तीय विशेष प्रचार सचिव लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि डॉ ईनाणी के कार्य क्षेत्र में लायंस क्लब अजमेर ,लायंस क्लब ब्यावर, यूनिकोड ब्यावर, लायंस क्लब अजमेर शोर्य रहेंगे । इनका कार्यकाल एक जुलाई 21 से 30 जून, 22 तक रहेगा । लायन डॉ. कमलेश इनाणी भ्रूण हत्या निवारण समिति के अजमेर के अध्यक्ष, बालाजी विकास समिति के सचिव, बाबा रामदेव मंदिर समिति के अध्यक्ष व धर्म संसद अजमेर के संयोजक, श्याम सेवक कल्याण संघ अजमेर के उपाध्यक्ष सहित अनेक सामाजिक एवम धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए है।
0 टिप्पणियाँ