अजमेर (AJMER MUSKAN)। विद्यार्थियों के लिए संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाएं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित हो रही है। मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना भी विद्याथियों को लाभान्वित कर रही है। अजमेर जिले की राजकीय एवं मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थाओं में सत्र 2020-21 में अध्यनरत उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिये आवेदन नहीं कर पाने वाले विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा अंतिम अवसर प्रदान करते हुए आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक वंचित छात्र निधररित समयावधि में उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। उत्तर मैट्रिक छात्रवृति संबंधी विस्तृत जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पोर्टल www.sjmsnew.Rajasthan.gov.in/scholarship पर देखी जा सकती है।
0 टिप्पणियाँ