अजमेर (AJMER MUSKAN)। सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक आज सुबह 5 खोल दी गई है।
पहले दिन जाएरीन के साथ बड़ी संख्या में स्थानिय लोग अल-सुबह ही दरगाह शरीफ़ पहुंचें। गौरतलब रहा कि कोरोनो प्रोट्रोकाॅल को लेकर पहले के मुकाबलें लोग काॅफी जागरूक नजर आए। जहां सभी ने चेहरों पर मास्क लगाए रखा था, वहीं सोशल डिस्टेंसिग और सैनिटाईजेशन व तापमान चैक करने के दौरान भी सहयोग करते नजर आए। जायरीन की सुविधा के लिए पूर्व की भांति निज़ाम गेट के साथ गेट नम्बर 2, 3, 4, 5 और 10 खोला गया है। इस मौके पर दरगाह कमेटी द्वारा आमजन में अपील की जा रही है कि स्वयं सुरक्षित रहें और अपनों को भी सुरक्षित रखें, कोविड-19 के प्रोट्रोकाल की पालना करें और वैक्सीनेशन करवाए क्योंकि जान है तो जहान है।
दरगाह कमेटी ने कि थी ये तैयारी:
दरगाह शरीफ़ खोले जाने से पहले दरगाह कमेटी ने दरगाह शरीफ़ को पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया, सोशल डिस्टेंसिग को लेकर गोले बनाए गए, समस्त प्रवेश द्वारो पर कर्मचारियों को नियुक्त करते हुए तापमान जांचने और हाथों को सैनिटाईज करवाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करवाया गया। इसके साथ ही जायरीन की आम जन की हिदायतों के लिए जगह जगह पर बोर्ड लगाए गए है।
0 टिप्पणियाँ