Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : जवाहर फाउंडेशन ने किया सकरी गलियों में सैनिटाइजेशन



अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
  वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए अजमेर शहर की सकरी गलियों में जवाहर फाउंडेशन द्वारा  कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन किया गया। 

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेन्द्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल ने बताया कि टीम जवाहर फाउंडेशन द्वारा कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से आज वार्ड नंबर 29 की सकरी गलियों  में जागृति नगर नेहरु नगर सद्गुरू कॉलोनी अजय नगर आदि क्षेत्रों में सकरी गलियों में एवं वार्ड नंबर आठ में  शिव मंदिर गुरनानी मोहल्ला शोभराज होटल के पीछे कमला बावड़ी के आसपास के क्षेत्रों में सकरी गलियों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन किया गया। 

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से पॉजिटिव होमरनटाइन मरीजों एवं  जरूरत मंदो को जवाहर फाउंडेशन द्वारा इंदिरा दासी के माध्यम से नगर निगम अजमेर के सहयोग से प्रतिदिन 600 व्यक्तियों को फूड पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

इस अवसर पर मुकेश सबलानिया, पियूष सुराणा, रविंद्र भाटी, विनोद नकवाल, विष्णु गौड, हनुमान शर्मा, प्रियांशु अरोड़ा, धनराज बारोटिया, रमेश नायक, स्नेह लता नागौरी, चेतन आदि सेवादल के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस करते हुए सकरी गलियों को सैनिटाइज किया। 

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव,  ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार तुलसानी, पूर्व पार्षद तारा देवी यादव, पार्षद प्रत्याशी हेमंत जसोरिया, राजेश गौडीवाल, आनंद भडाना, गोपाल पंवार, आरिफ हुसैन आदि ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ