अशोक बुन्देल जन सेवा समिति के जिलाध्यक्ष भी है
अजमेर (AJMER MUSKAN)। जन सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक बुन्देल को आॅल इण्डिया दलित एक्शन कमेटी के कोटा निवासी प्रदेश अध्यक्ष विजय बाकोलिया द्वारा जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त करने पर जन सेवा समिति की ओर से रविवार को साफा पहनाकर, माल्यार्पण कर और प्रधान करके अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर अशोक बुन्देल ने कहा कि दलितो की पुकार बनकर मैं उनकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर और तैयार रहूंगा। अशोक बुन्देल ने कहा कि वर्तमान में भी मैं जन सेवा समिति के माध्यम से सेवाऐ प्रदान करता रहता हूं। समिति के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि जन सेवा समिति द्वारा बिना जात लिंग भेद के सर्वधर्म के लोगो के लिए और देश हित के कार्य निरन्तर किये जाते है। इस अवसर पर अशोक बुन्देल,महासचिव रमेश लालवानी, नितिन सिंह, देवेन्द्र कुमार, विनोद बागोरिया गुडडू, तरूण वर्मा, किशोर विधानी, लोकेश मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ