Ticker

6/recent/ticker-posts

जलजीवन मिशन की बैठक आयोजित, घर-घर नल कनेक्शन देने के दिए निर्देश


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित की गई। इसमें घर-घर नल कनेक्शन देने के निर्देश प्रदान दिए गए।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को नल कनेक्शन प्रदान करने की कार्य योजना बनाई गई है। इसके अनुसार जिले के गांवों के समस्त परिवारों को नल कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाए। चरणबद्ध तरीके से गांवों को फुली सेच्युरेटेड घोषित किया जाए। वर्तमान में चल रहे 28 गावों के कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाए। बेसलाईन सर्वे में आए समस्त 12 हजार 565 परिवारों को नल कनेक्शन दिया जाए। इसके साथ-साथ अन्य परिवारों को भी नल कनेक्शन प्रदान हो। इन गांवों का विलेज एक्सन प्लान आगामी 20 जुलाई तक बनाया जाएगा। फुली सेच्युरेटेड गांव का कोई भी परिवार नल कनेक्शन से वचिंत नहीं रहे। इन कनेक्शनों की सूचना आईएमएस पोर्टल पर भी दर्ज की जाए। गांवों को फुली सेच्युरेटेड घोषित करने का कार्य भी ऑनलाईन हो।

उन्होंने कहा कि जिले के समस्त राजकीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को नल कनेक्शन देना आवश्यक है। नल कनेक्शन विहीन भवनों में कनेक्शन की जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय प्रभारी की है। उनके द्वारा नल कनेक्शन के लिए तुरन्त प्रभाव से फाईल जमा करवाई जाएगी। इन स्थानों का साईट वेरीफेकेशन एक सप्ताह में जलदाय विभाग द्वारा किया जाएगा। उसके तुरन्त पश्चात एस्टीमेट बनाकर डीएन जारी किया जाएगा। इन भवनों को नल कनेक्शन देने का कार्य तुरन्त प्रभाव से आरंभ किया जाए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव सैनी, महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक हेमन्त स्वरूप माथुर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सी.एल. जाटव, जिला शिक्षा अधिकारी देवीसिंह कच्छावा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में ग्रामोदय सामाजिक संस्थान ने जिले में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हुए कार्याे के बारे में जानकारी प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ