लोगों से भी टीका लगवाने की अपील
अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह के दीवान ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई और सबसे वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
पत्रकारो से बात करते हुए दरगाह दीवान ने बताया कि सरकार का वैक्सीनेशन कार्यक्रम काबिले तारीफ है। हमें वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाकर कोरोना को हराना है। उन्होंने कहा कुछ लोगो द्वारा वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों पर ध्यान न देकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन पर जोर देना चाहिए। दरगाह दीवान ने धर्मगुरुओं और जागरूक लोगो से अपील की है कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाये।
0 टिप्पणियाँ