Ticker

6/recent/ticker-posts

जेल डीजी राजीव दासोत ने किया अजमेर दौरा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर पहुंच कर दासोत ने उच्च सुरक्षा जेल, केंद्रीय कारागृह, महिला बन्दीगृह ओर जेल ट्रेनिंग इंस्टीटूट का निरीक्षण किया। डीजी दासोत ने जेल के कैदियों से बातचीत भी की और जेल कर्मियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। पत्रकारों से रूबरू होते हुए राजीव दासोत ने कहा की बुधवार को अजमेर के तीनों जेल का निरीक्षण किया है और जेल कर्मियों व अधिकारियों से चर्चा की गई। पूरे प्रदेश की 144  जेलो में ऑपरेशन फ़्लैश आउट चलाया जा रहा है इस दौरन प्रदेश की जेलों में करीब 19000 बार तलाशी ली गई है। इन तलाशी में करीब 200 से अधिक मोबाइल भी जेलों से पकड़े गये है। वही जेल में गुंडागर्दी करने वाले बंदियों पर भी हमने सकती दिखाई और उन्हें दूर दराज के जेल में स्थानांतरण किया गया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ