Ticker

6/recent/ticker-posts

जेएलएन चिकित्सालय अजमेर : ब्लैक फंगस ( Mucormycosis) के पांच मरीज हुए डिस्चार्ज


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के पांच मरीजों के ठीक होने के उपरान्त शनिवार को घर के लिए डिस्चार्ज किया गया।

जेएलएन चिकित्सालय कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल सामरिया ने बताया कि म्यूकर मायोसिस से ग्रसित 35 मरीज चिकित्सालय में भर्ती थे। इन मरीजों का चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा लगातार मॉनिटरिेंग करते हुए उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में नए मरीजों की संख्या नाम मात्र की है। उसके मुकाबले उपचार से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या अधिक है। स्वस्थ हुए मरीजों को डिस्चार्ज करके घर भेजने का क्रम जारी है। शनिवार को म्यूकोरमाइकोसिस से संक्रमित 5 मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो गए। इन्हें डिस्चार्ज करके घर भेजा गया। उन्होंने म्यूकस मायोसिस बीमारी पर जीत हासिल की है।

उन्हाेंने बताया कि वर्तमान में कोरोना के मरीज कम आ रहे है। इसका अर्थ यह नहीं कि कोरोना खत्म हो गया है। अभी भी कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क तथा सेनेटाईजर का उपयोग करना चाहिए। घर से तभी निकलना चाहिए जब अतिआवश्यक हो। उन्होंने मरीजों के स्वस्थ होकर जाने के लिए प्रशासन, मेडीकल कॉलेज, चिकित्सकों तथा राज्य सरकार के सहयोग की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ