Ticker

6/recent/ticker-posts

नशा करने से मानव शरीर को होता नुक्सान एवं परिवारों में भी रहती है अशांति : चन्द्रा देवी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अनतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर आर्य समाज संस्था सदर बाजार मून्दडी मौहल्ला के पदाधिकारियों द्वारा शनिवार को हवन यज्ञ करके नशीली वस्तुओ के प्रयोग नही करने की अपील की गई।आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला की प्रधाना चन्द्रा देवनानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि नशीली वस्तुओ के प्रयोग से मानव शरीर का नुक्सान होता है साथ ही पारिवारिक विघ्टन भी होते रहते हैं इसलिए हमेशा नशे की आदत से बचना चाहिये। आर्य समाज के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने बताया विश्व में आज के वत्रमान आधुनिक समय में अनेक महिलाओ द्वारा भी शराब का सेवन और अन्य अनेक प्रकार की नशीली वस्तुओ का प्रयोग किया जाता है जो कि चिन्ता का विषय है।

पण्डित दिनेश शर्मा गुरू द्वारा हवन यज्ञ संपन्न किया गया और आॅन लाईन हवन यज्ञ संपन्न करवाया गया। हवन यज्ञ आर्य समाज के मंत्री चेतन मंगलानी एवं पुष्पा छतवानी, अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के महासचिव नितिनसिंह, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी, आर्य समाज की प्रधाना 78 वर्षीय चन्द्रा देवनानी, डॉ.सरला देवनानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, राधा विधानी, पण्डित एवं कवि जागेश्वर निर्मल, विधि सलाहकार हितेष मंगलानी, ज्योति तोलानी, निर्मला हून्दलानी आदि द्वारा नशा निरोधक दिवस पर नशीली वस्तुओ के प्रयोग नही करने और अन्य लोगों को भी इससे होने वाले दुष्परिणामो की जानकारी देने की बात कही है। शान्ति पाठ के पश्चात हवन प्रार्थना के कार्यक्रम का समापन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ