Ticker

6/recent/ticker-posts

सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

लगाए जाएंगे एक हजार से अधिक फलदार पौधे


अजमेर (AJMER MUSKAN)। 
जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के भवनों के परिसर में आगामी एक सप्ताह में एक हजार से अधिक फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इस सघन वृक्षारोपण अभियान का बुधवार को शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत द्वारा किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित संस्थाओं तथा छात्रावासों के परिसर में हरीतिमा विकसित करने के लिए सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ बुधवार को किया गया। इस अभियान में आगामी सात दिनों में एक हजार से अधिक फल, फूल एवं छाया प्रदान करने वाले पौधों को लगाया जाएगा। साथ ही इनकी सुरक्षा तथा देखभाल को भी सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत तथा शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जयप्रकाश नारायण के द्वारा अभियान का शुभारंभ राजकीय बालिका गृह लोहागल में किया गया। शुभारंभ के तुरंत पश्चात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अजमेर जिले में विभिन्न स्थानों पर संचालित छात्रवासों, आवासीय विद्यालयों एवं अनुदानित संस्थाओं में भी पौधारोपण कार्यक्रम वहां स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बुधवार को विभाग के इन संस्थाओं एवं छात्रवासों में 300 से अधिक नए फलदार, फूलदार, छायादार एवं अन्य प्रकार के नये पौधे लगाए गए। पूर्व में भी 5 जून को इन संस्थाओं में संस्था प्रभारियों द्वारा 300 पौधे लगाये गये तथा आगामी 30 जून तक इन संस्थाओं एवं छात्रवासों में 1000 पौधे और लगाये जाएंगे।

कार्यक्रम में जिला परिवीक्षा अधिकारी रजत गुप्त, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री विनीत कुमार चौधरी, अधीक्षक बालिका गृह अदिति माहेश्वरी, अधीक्षक नारी निकेेतन ममता पूनिया के साथ महर्षि मार्कण्डेय सेवा संस्थान, जयपुर की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती किरण कुमारी रावत ने भी भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ