Ticker

6/recent/ticker-posts

नाथद्वारा में भूमिगत केबलिंग का कार्य 15 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश


नगरपालिका को रोड कटिंग के लिए 2 करोड़ रुपए भी स्वीकृत किये
डिस्कॉम एमडी ने नाथद्वारा जा कर लिया जायजा

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक  वी एस भाटी ने नाथद्वारा में चल रहे भूमिगत केबलिंग के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमिगत केबलिंग का कार्य लक्ष्य के अनुरूप 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाए। इस दौरान उन्होंने नाथद्वारा नगरपालिका को 2 करोड़ रुपये रोड कटिंग के लिए भी स्वीकृत किये।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के पिछले बजट में धार्मिक नगरी नाथद्वारा में भूमिगत केबलिंग की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार अजमेर विद्युत वितरण निगम ने नाथद्वारा में भूमिगत केबलिंग के लिए कार्यादेश पिछले वर्ष मार्च में जारी कर दिया था।

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी. एस. भाटी ने बताया कि कोरोना महामारी की बीच भी अजमेर डिस्कॉम की टीम नाथद्वारा में भूमिगत केबलिंग के लिए अथक परिश्रम कर रही है। आगामी 15 अगस्त तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नाथद्वारा में 262.30 किमी लाइन भूमिगत की जा रही है । इस काम पर 54.41 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

भाटी ने बताया कि नाथद्वारा में सिंगलफेज के 7500 एवं थ्री फेज के 600 मीटर बदले जाएंगे। यहां 171 आरएमयू लगाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम नाथद्वारा में 11.10 किमी 33 केवी, 48.35 किमी 11 केवी तथा 202.85 किमी एलटी लाइन को भूमिगत करेगा।

प्रबंध निदेशक भाटी ने कहा कि नाथद्वारा में अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्य मे प्रशासन तथा जनता का काफी सहयोग रहा। नाथद्वारा में अंडरग्राउंड केबलिंग से बारिश और आंधी-तूफान से तारों के टूटने और इससे होने वाली संभावित दुर्घटनाएं भी टल जाएंगी एवं रखरखाव के खर्च में भी भारी कमी आएगी। इस दौरान मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) ए.के.जागेटिया, अधीक्षण अभियंता राजसमंद पारस जैन, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी सहित निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ