अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए नियुक्त इंसीडेंट कमाण्डर्स ने अजमेर शहर में कार्यवाही कर 37 व्यक्तियों के चालान काटे।
प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन ने बताया कि क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 3 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 3 हजार का जुर्माना वसूला। इसी प्रकार नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव के दल ने मास्क नहीं पहने एक व्यक्ति का एक हजार रूपये का चालान बनाया। इसी दल ने 14 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 1400 रूपये वसूले। अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारीलाल वर्मा के दल ने रामनगर कोटडा क्षेत्र में टीकाकरण के लिए समझाइश की। क्षेत्र में गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर एक व्यक्ति के विरूद्ध 500 रूपये की शास्ति लगाई गई। सहायक निदेशक लोक सेवाएं श्रीमती देविका तोमर के दल ने 8 व्यक्तियों से 1600, नगरीय निकाय विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुपमा टेलर के दल ने 8 व्यक्तियों से 800, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक हेमन्त स्वरूप माथुर के दल ने 13 व्यक्ति से 1300 रूपये तथा जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा के दल ने 3 व्यक्तियों से 300 रूपये वसूलने के लिए चालान काटे।
0 टिप्पणियाँ