Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का इंसीडेन्ट कमाण्डर्स ने करवाया टीकाकरण


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर शहर में इंसीडेन्ट कमाण्डर्स ने विभिन्न स्थानों पर समझाइश कर व्यक्तियों का टीकाकरण करवाया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारीलाल वर्मा ने बताया कि अजमेर शहर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए विभिन्न स्तरों पर समझाइश की जा रही है। इंसीडेन्ट कमाण्डर्स अपने क्षेत्र में समझाइश करने के साथ ही निकटतम सुविधाजनक स्थान पर शिविर आयोजित कर टीकाकरण करवा रहे हैं। शनिवार को नौसर घाटी क्षेत्र में समझाइश की गई। नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव ने बताया कि पुलिस लाईन डिस्पेंसरी क्षेत्र के 60 व्यक्तियों को समझाइश कर जवाहर स्कूल में टीकाकरण कराया गया। इसी प्रकार प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन ने जनकपुरी में टीकाकरण शिविर आयोजित करवाया।

कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए क्षेत्र में व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया। नगरीय निकाय विभाग की उपनिदेशक अनुपमा टेलर ने बताया कि क्षेत्र में 23 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 3100 रूपये वसूले गए। इंसीडेन्ट कमाण्डर एवं जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा तथा नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव के दल ने 8 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 800 रूपये का जुर्माना वसूला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ