किशनगढ़ (AJMER MUSKAN)। कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को राहत देने के लिए किशनगढ़ के राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय में जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल पर आर एस डब्ल्यू एम लिमिटेड के सहयोग से 30 बेड का कोविड केयर वार्ड का आज लोकार्पण किया गया ।
कोविड 19 संक्रमण से पॉजिटिव मरीजों के लिए राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय में 30 बेड का कोविड केयर वार्ड का आज किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेश टाक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केके सोनी जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार कैंटोनमेंट बोर्ड नसीराबाद के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गोयल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ने आमजन के लिए औपचारिक लोकार्पण किया।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित मरीजों को भर्ती किया जाएगा । वार्ड में जवाहर फाउंडेशन द्वारा 30 सेमी फोवलर बेड मय गद्दा चद्दर एवं तकिया, 30 गुलकोज स्टैंड 30 बेड साइड लॉकर लगाकर लागत 5 लाख का कोविड केयर वार्ड स्थापित किया गया है। जिससे कोविड-19 संक्रमण से पॉजिटिव मरीजों को राहत प्रदान की जा सके।
जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला ने कोविड 19 संक्रमण की चैन को तोडने के लिए आमजन से केंद्र एवं राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए नो मास्क नो मूवमैंट कार्यक्रम के तहत अजमेर लोकसभा क्षेत्र में पचास हजार मास्क वितरित किए जाएंगे ! जिसमें कोरोना वारियर्स पुलिसकर्मी चिकित्सा कर्मी सफाई कर्मी एवं निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को उच्च तकनीक से बने धोने योग्य थ्री लेयर मास्क वितरित किए जाएंगे।
इस अवसर पर राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. अशोक जैन, आर सी एम एच ओ डॉ. स्वाति युवा, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, युवा कांग्रेस नसीराबाद के अध्यक्ष गुल मोहम्मद, कपिल सारस्वत, टी सी जैन, डॉ धीरज देसाई, सुशीला गहलोत आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ