महंत टहलगिरी गोस्वामी द्वारा राजावीर की कथा का श्रवण करवाया गया
अजमेर (AJMER MUSKAN)। आशा गंज मायाणी चिकित्सालय के सामने स्थित पूज्य राजावीर साहिब एवं दुर्गा माता मन्दिर परिसर में रविवार को ब्रह्मलीन महंत मिर्चूगिर गोस्वमी के स्मृति में सिन्धी समाज के विख्यात सन्त महन्त टहलगिरी गोस्वामी द्वारा विश्व फादर्स डे के अवसर पर राजावीर दरबार में राजवीर साहिब की कथा का श्रवण करवाया गया। पूजा अर्चना करके महाआरती पूजन, पंजडे और भजनो के कार्यक्रम के पश्चात केक काटकर फादर्स डे मनाया गया।
महिला मण्डल की ज्योति गोस्वामी और रेखा गोस्वामी और जानवी गोस्वामी द्वारा भजन सुनाये गये। इस अवसर पर राजावीर साहिब और दुर्गा माता के सम्मुख पवित्र ज्योत प्रज्जवलित की गई, पल्लव प्रार्थना के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। संत प्रकाश गोस्वामी ने महंत टहलगिरी से आर्शिवाद लिया।
0 टिप्पणियाँ