अजमेर (AJMER MUSKAN) । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा पौधरोपण कर आमजन को पर्यावरण सरंक्षण के लिए जागरूक किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के आह्वान पर पूरे प्रान्त में पौधारोपण अभियान चलाया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने इस अवसर पर कहा कि पृथ्वी को बचाना है तो पौधे लगाओ ताकि सीमेंट कंक्रीट के इस जाल में चारो तरफ हरियाली लो । वैश्विक महामारी कोरोना ने हमे ऑक्सीजन का महत्व बता दिया।
क्लब सचिव लायन गजेन्द्र पंचोली ने बताया कि सागरविहार, वैशालीनगर में 5-6 फुट के नीम, पीपल, गुलमोहर, बिल्वपत्र, शीशम आदि के पौधे रोपे गए । जिनकी सुरक्षा के लिए ट्री गॉर्ड लायन आभा गांधी द्वारा उपलब्ध कराए गए । इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें पर्यावरण सरंक्षण के लिए जागरूक किया गया । इस अवसर पर लायन राजेश बोहरा, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन आभा गांधी सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ