Ticker

6/recent/ticker-posts

IPS पंकज चौधरी ने ई-कम्पनी अजमेर का किया निरीक्षण


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पंकज चौधरी, कमांडेंट एसडीआरएफ द्वारा गुरुवार को ई कम्पनी एसडीआरएफ अजमेर का निरीक्षण किया गया। प्रभारी हैड कांस्टेबल विमल कुमार ने निरीक्षण में मय समस्त जाप्ता भाग लिया।

सर्वप्रथम कम्पनी डबल गार्ड द्वारा सलामी दी गयी, इसके पश्चात उपकरण प्रदर्शनी का निरीक्षण किया एवं कम्पनी कार्यालय में विभिन्न पत्रावली का सूक्ष्म अवलोकन किया, कम्पनी के जवानों के आवास सुविधा, कम्पनी के स्टोर, मैस, बैरक, परिवहन शाखा, सामान्य शाखा एवं उपकरण प्रदर्शनी आदि का निरीक्षण किया। जिसमें उपकरणों के रख-रखाव एवं उनकी हैंडलिंग को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके बाद सम्पर्क सभा ली गयी जिसमें जवानों व स्टाफ की समस्याओं को जाना व आगामी मानसून सत्र के दौरान आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए सकारात्मक और मानसिक रूप से मजबूत रहकर काम करने के निर्देश दिये एवं तन-मन से काम कर एसडीआरएफ का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

शुक्रवार 25 जून को आनासागर झील पर सुबह 9 बजे जिला कलेक्टर अजमेर, एसडीआरएफ सेनानायक पंकज चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी अजमेर के सम्मुख बचाव राहत डेमो व अभ्यास का आयोजन किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ