Ticker

6/recent/ticker-posts

आर्य समाज द्वारा आर्य प्रेमी की जयंती के अवसर पर किया हवन यज्ञ

मानव जीवन परमार्थ कार्य हेतु मिला है इसका पूरा लाभ लेकर सफल बनावें : जागेश्वर निर्मल


वैदिक विद्वान पण्डित जागेश्वर निर्मल के निवास पर हुआ हवन यज्ञ 


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के पदाधिकारोयों द्वारा मंगलवार को अपने अपने निवास स्थान पर हवन यज्ञ करके आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के संस्थापक विख्यात आर्य प्रेमी हकीम वीरूमल की जयंती के अवसर पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रार्थना की गई।आर्य समाज संस्था के पुरोहित एवं कवि पण्डित जागेश्वर निर्मल के निवास पहाड़ गंज स्थित लबाणा बस्ती में आर्य समाज के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी, अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के महासचिव नितिन सिंह, राजेश्वरी आर्य,विक्रम सिंह आर्य आदि ने  भाग लिया और हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान की।

इस अवसर पर पण्डित जागेश्वर निर्मल कवि ने अपने सत्संग प्रवचनो के माध्यम से बताया कि मानव जीवन परमार्थ के कार्याे हेतु मिला है इसका पूरा पूरा लाभ लेना चाहिये और अपना जीवन सफल बनाना चाहिये। पण्डित जागेश्वर ने भजन एक दिन तेरी डोली उठाई जायेगी बिना मुहुर्त बिना बताये निकाली जायेगी भी सुनाया। आर्य समाज के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने बताया कि पण्डित दिनेश शर्मा गुरू द्वारा उनके कार्यालय कोटड़ा परिसर में परिवार सहित हवन यज्ञ किया गया और आॅन लाईन हवन यज्ञ सम्पन्न करवाया गया। आर्य समाज की प्रधाना 78 वर्षीय चन्द्रा देवनानी ने अपने निवास स्थान मदन निवास धान मंडी दरगाह बाजार क्षेत्र में अपनी छोटी बहिन डा.सरला देवनानी के साथ हवन यज्ञ किया। अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने पत्नी राधा विधानी एवं बच्चो के साथ मित्र नगर वैशाली नगर में हवन यज्ञ किया।समाज के मंत्री चेतन मंगलानी एवं पुष्पा छतवानी द्वारा दयानन्द मौहल्ला भगवान गंज क्षेत्र में अपने निवास पर हवन यज्ञ किया। निर्मला हून्दलानी द्वारा आशा गंज में हवन यज्ञ किया जायेगा। शान्ति पाठ के पश्चात हवन प्रार्थना के कार्यक्रम का समापन किया गया।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ