Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब उमंग के साथ जीव सेवा कर गोयल परिवार ने मनाई वैवाहिक वर्षगांठ


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लॉयंस क्लब अजमेर उमंग एवं ह्यूमन राइट वोईस संस्था व राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के संयुक्त तत्वावधान में दैनिक जीवन सेवा कार्यक्रम के तहत पुष्कर आदि गौशाला पुष्कर रोड में क़रीब 225 गौमाताओं को एक ट्रॉली हरा चारा रज़का व गुड़ तथा फव्वारा चौराहा स्थित कबूतर शाला में कबूतरों को एक कट्टा मक्की अर्पण कर जीव सेवा की गई। 

क्लब अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ह्यूमन राइट्स लॉयन राजकुमार गर्ग के अनुसार कपिल गोयल व संजू गोयल ने अपनी ओर से  गौमाताओं को हरा चारा व कुक्कुट शाला में कबूतरों को मक्की अर्पित जीव सेवा के साथ अपनी वैवाहिक वर्षगांठ मनाई।

क्लब सचिव लॉयन राजेंद्र कुमार ठाड़ा ने बताया कि लॉयन अनिल गर्ग  के संयोजन में सेवा कार्यों में गौभक्त संजय गर्ग व परिवार सदस्यों आदि ने अपने हाथों से गौ माताओं को हरा चारा गुड़ व कबूतरों को मक्की अर्पण कर मुस्कुराहट के साथ आत्मसंतुष्टि प्राप्त की। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा युगल का वैवाहिक वर्षगांठ पर पुष्प गुच्छ, मातारानी का पटका पहना कर स्वागत किया गया एवं स्वस्थ जीवन, उज्जवल भविष्य तथा सफल सुखमय दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं । क्लब कोषाध्यक्ष संदीप दोसी ने सभी सहयोगियों एवं उपस्थितों को आभार प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ