अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर में क्लॉक टावर मदार गेट स्थित प्राचीन श्री बालाजी मंदिर में आज जेष्ठ माह की दशमी को गंगा दशहरा एवं बटुक जयंती महोत्सव मनाया गया।
सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया की चूँकि अभी मंदिर में आम जन के लिए प्रवेश निषेध है इसीलिए गुरु परिवार द्वारा आज भैरवनाथ का विशेष नयनाभिराम श्रृंगार एवं ज्योत कर महापूजन किया गया।
मंदिर महंत महावीर प्रसाद गौतम ने बताया की आज के दिन गंगा माता का पृथ्वी पर आगमन हुआ था साथ ही भगवान् शिव ने आज ही के दिन आपनी शक्ति से बटुक पांच वर्ष के बच्चे की स्थापना की, जो अपने भक्तों की हर समस्या का निवारण करने में सक्षम है. बटुक भैरव प्रसन्न होकर सदा साधक के साथ रहते हैं और उसे सुरक्षा प्रदान करते हैं. अकाल मौत से बचाते हैं. ऐसे साधक को कभी धन की कमी नहीं रहती और वह सुखपूर्वक वैभवयुक्त जीवन-यापन करता है. जो साधक बटुक भैरव की निरंतर साधना करता है, बटुक भैरव दर्शन देकर उसे कुछ सिद्धियां प्रदान करते हैं. जिसके माध्यम से साधक लोगों का भला करता है. अतः आज ही के दिन प्रतिवर्ष गंगा दशहरा एवं बटुक भैरव जयंती मनाई जाती है। भैरव नाथ की ज्योत पूजा एवं श्रृंगार पंडित योगेश गौतम एवं पंडित पलाश गौतम द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ