संभागीय अधिवेशन में दिया अवार्ड
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 9 के सम्भागीय अधिवेशन अरिहंत-2021 वैशालीनगर स्थित लायंस भवन में संपन्न हुआ । सम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी ने लायंस क्लब पृथ्वीराज के सदस्य एवम प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी को वर्ष 2020-21 में लायंस के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए बेस्ट जर्नलिस्म अवार्ड (Journalism Award) से सम्मनित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन लायन अविनाश शर्मा, आबूरोड, प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी, उदयपुर उपप्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल, विजयनगर भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ