पृथ्वीराज की नवीन कार्यकारिणी का गठन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की वर्चुअल साधारण सभा क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया की अध्यक्षता में आज रविवार को आयोजित की गई जिसमें नॉमिनेशन कमेटी के सदस्य लायन पारस ललवानी एवं लायन अरुण जैन द्वारा सत्र 2021-22 के लिए सर्वसम्मति से क्लब पदाधिकारियों का चयन किया गया ।
अध्यक्ष - लायन नीरज दोसी, सचिव - लायन राजेश बोहरा, कोषाध्यक्ष - लायन त्रिलोक गोयल उपाध्यक्ष प्रथम - लायन सुरेंद्र जैन उपाध्यक्ष द्वितीय- लायन गजेंद्र पंचोली सहसचिव - लायन सुनील शर्मा, टेमर - लायन संतोष पंचोली, टेल ट्विस्टर - लायन शशि गोयल निदेशक - एक वर्ष के लिए लायन आभा गांधी, लायन शशि जैन, लायन मुकेश पंवार निदेशक - दो वर्ष के लिए लायन राजेन्द्र गांधी, लायन मधु लखोटिया, लायन हनुमान गर्ग चुने गए । नई कार्यकारिणी का एक जुलाई , 2021 से 30 जून,2022 तक का कार्यकाल रहेगा ।
0 टिप्पणियाँ