Ticker

6/recent/ticker-posts

खाद्य सामग्री वितरण वाहनों को किया रवाना


जरूरतमंद 3500 परिवारों को मिलेगा सहारा

अजमेर (AJMER MUSKAN)। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के 3500 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए वाहनों को चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में खाद्य सामग्री वितरण वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कोरोनाकाल में जरूरतमंद व्यक्तियों को खाद्य एवं राशन सामग्री उपलब्ध कराने की सरकार ने पहल की है। इसके अन्तर्गत केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर ये खाद्य सामग्री वितरण वाहन आमजन को खाद्य सामग्री वितरित करेंगे। जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के किट केकड़ी एवं सरवाड़ उपखण्ड में दिए जाएंगे। केकड़ी तथा सरवाड़ उपखण्ड के 3500 परिवारों के लिए 7000 पैकेट उपलब्ध करवाए गए है। प्रत्येक किट में 10 किलो आटा, एक लीटर तेल, 2 किलोग्राम दाल एवं सूखे मसाले शामिल है। यह सामग्री एक बैग में डालकर परिवारों को दी जाएगी।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, अरविंद शर्मा, विकास अधिकारी, अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र भट्ट, शैलेन्द्र सिंह शक्तावत सहित अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ