Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्र एवं प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन करें - माथुर


कोविंड 19 संक्रमण जागरूकता अभियान

अजमेर (AJMER MUSKAN)। इंसीडेंट कमांडर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक हेमंत माथुर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।

उप निदेशक हेमंत माथुर राजस्थान सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे नो मास्क  नो मूवमेंट  जागरूकता अभियान के तहत जवाहर फाऊंडेशन एवं   स्वयंसेवी संस्थाओं  के प्रतिनिधियों से  औपचारिक बात कर रहे थे। उन्होंने ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण में सतर्कता से ही बचाव सम्भव है।  सरकार द्वारा चलाए गए टीकाकरण अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं को अहम भूमिका निभाकर आमजन को टीका लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। वैक्सीनेशन के बाद भी हमें कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थूकने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे उपायों की कड़ाई से पालना करनी होगी। तभी हम इस महामारी को फैलने से रोक पाएंगे। हमें जन चेतना लाकर और नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा । 

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल एवं शिव कुमार बंसल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए  आनासागर एस्केप चैनल सुभाष नगर नारीशाला रोड नाले पर.जनाहर फाउंडेशन द्वारा दिहाड़ी मजदूर निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए गए एवं  आमजन को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया। 

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान सचिव सागर मीणा, डॉ राकेश कटारा,  पूर्व पार्षद विजय सिंह गहलोत, पार्षद प्रत्याशी जय श्री शर्मा, आनंद भडाना, दिनेश के शर्मा,  चेतन सैनी, ज्योति करवानी, पूनम चंद सुई वाल, चरन जैन, सुरेश सैनी, गौरव उपमन्यु, सुशीला गहलोत आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए जरूरतमंदों को  मास्क वितरित किए एवं आमजन को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ