Ticker

6/recent/ticker-posts

मॉडिफाइड लॉकडाउन के पहले दिन ही अजमेर में उल्लघंन करने वालो पर लगाया जुर्माना, कई प्रतिष्ठान किए सीज






इंसीडेंड कमाण्डर्स ने की कार्यवाही

कोरोना गाइडलाईन की पालना करने के लिए समझाया

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर शहर में नियुक्त इंसीडेंड कमाण्डर्स ने कोरोना गाइडलाईन की पालना के लिए क्षेत्र में कार्यवाही की। गाइडलाईन का उल्लघंन करने पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों को सीज किया।

महिला एवं बाल विकास के विभाग के उपनिदेशक हेमन्त स्वरूप माथुर ने बताया कि रामगंज क्षेत्र के व्यापारियों को कोरोना गाइडलाईन के संबंध में जागरूक करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इसमें लगभग 280 व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने भाग लिया। समस्त प्रतिनिधियों ने कोरोना गाइडलाईन की सख्ती से पालना करने का संकल्प लिया। सरकार की गाइडलाईन के अनुसार 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यापारियों ने टीकाकरण के पश्चात ही दुकान खोलने के लिए सहमति जताई। व्यापारियों के टीकाकरण के लिए आवश्यकता होने पर उनके निकटवर्ती सुविधाजनक स्थान पर शिविर भी लगाए जाएंगे। रामगंज क्षेत्र में मृत्युभोज में भीड़ एकत्र होने की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर जांच की गई। वहां नियमानुसार गाइडलाईन की पालना पाई गई। क्षेत्र में कोरोना गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित करने के लिए 13 व्यक्तियों के चालान काटकर 1300 रूपए वसूले गए।

प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन ने बताया कि कोरोना गाइडलाईन का उल्लघंन पाए जाने पर बारबर किंग सैलून तथा आर बैकर्स को सीज किया गया। साथ ही 4 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 400 रूपए का जुर्माना वसूला गया। जिला रसद अधिकारी द्वितीय अंकित पचार ने बताया कि धोला भाटा के नकुल मोबाईल एवं धन नाड़ी रोड़ के वीके इन्टरप्राईजेज को सीज किया गया। क्षेत्र में 6 व्यक्तियों से 4400 रूपए वसूले गए।

नगरीय निकाय विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुपमा टेलर ने बताया कि पड़ाव स्थित अरमान मोबाईल स्टोर तथा केसरगंज स्थित खण्डेलवाल स्वीट्स को सीज कर 2500 रूपए का जुर्माना लगाया गया। क्षेत्र में 18 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 2600 के चालान बनाए गए। जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि क्षेत्र में 4 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 400 रूपए का जुर्माना वसूला गया। सहायक निदेशक लोक सेवाएं देविका तोमर ने बताया कि क्षेत्र में डेयरी बूथ, सुरभी शूज, मास्टर किचन, केंटाबिल स्टोर सहित 9 दूकानों को सीज किया गया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल वर्मा ने बताया कि रामनगर चौराहे पर सब्जी विक्रेताओं को सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए पाबंद किया गया। उन्हें दूर-दूर खड़े रहकर सब्जी बेचने, मास्क लगाने तथा सिनेटाइजर का उपयोग करने के बारे में समझाया गया। क्षेत्र में 12 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 4 हजार का जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव के दल ने 6 व्यक्तियों से 600 रूपए, अजमेर विकास प्राधिकरण उपायुक्त सुनिता यादव के दल ने 4 व्यक्तियों से 400 रूपए तथा सहायक निदेशक लोक सेवाएं  देविका तोमर के दल ने पांच व्यक्तियों से 2000 रूपए का जुर्माना वूसला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ