Ticker

6/recent/ticker-posts

त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए राजेन्द्रनगर टर्मिनल -अजमेर-राजेन्द्रनगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एवं बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस  साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।  

1.गाड़ी संख्या 02395/02396, राजेन्द्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेन्द्रनगर टर्मिनल साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में राजेन्द्रनगर टर्मिनल से 30 जून से 25 अगस्त तक (प्रत्येक बुधवार को) एवं अजमेर से 2 जुलाई से 27 अगस्त तक (प्रत्येक शुक्रवार को) विस्तार किया जा रहा है।

2. गाड़ी संख्या 05269/05270, अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अहमदाबाद से 24 जून से 26 अगस्त तक (प्रत्येक गुरूवार को) एवं मुजफ्फरपुर से 26 जून से 28 अगस्त तक (प्रत्येक शनिवार को) विस्तार किया जा रहा है।

3.गाड़ी संख्या 09027/09028, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बान्द्रा टर्मिनस से 26 जून से 28 अगस्त तक एवं जम्मूतवी से दिनांक 28 जून से 30 अगस्त तक विस्तार किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ