Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ. राकेश सिवासिया का निधन, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति ने जताया शोक


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
चन्द्रवरदाई नगर क्षेत्र मे निजी चिकित्सालय का संचालन करने वाले डॉ.राकेश सिवासिया के शुक्रवार को निधन हो जाने पर चन्द्रवरदाई नगर व्यापारिक ऐसोसिएशन, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति, जन सेवा समिति और अन्य ने शोक व्यक्त किया है।

हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, चन्द्रवरदाई नगर व्यापारिक ऐसोसिएशन के मुख्य संरक्षक वाजिद खान चीता, संरक्षक रमेश लालवानी, अध्यक्ष सागर मीणा ने डॉ. राकेश सिवासिया को बहुत ही सरल स्वभाव का और सेवाभावी बताया । ब्यावर रोड चन्द्रवरदाई नगर स्थित हरि ओम काॅलोनी विकास समिति और प्रथम प्रकाश संस्था व हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के दिवंगत आत्मा की मुक्ति की प्रार्थना की गई। 

इस अवसर पर हरि ओम काॅलोनी के राजेश भडाणा,अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी,हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के महासचिव जतिन गोयल, प्रथम प्रकाश संसथा के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, महासचिव रमेश लालवानी, नितिन सिंह, राकेश सेन, कपिल देव शर्मा, सुमित तंवर, महावीर सेन, सुरेश सोनी,जन सेवा समिति के अनवर हुसैन धोसी, गोविन्द लालवानी, अशोक बुन्देल, सुरेश तम्बोली, किशोर टेकवानी, उषा देवी जैन, इन्द्राजकुमार कसाना, नरेन्द्र मानकानी, पुरषोत्तम जेठवानी सहित अन्य ने डॉ. राकेश सिवासिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है और डॉ.राकेश सिवासिया की दिवंगत आत्मा की मुक्ति की प्रार्थना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ