अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वैशालीनगर स्थित प्रेम उद्यान में दो दिवसीय करो योग रहो निरोग कार्यक्रम का समापन योगाभ्यास के साथ समाप्त हुआ । कार्यक्रम संयोजक महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर विवेकानंद केंद्र के विस्तार प्रमुख कुशल उपाध्याय ने स्वस्थ्य जीवन के लिए योग का महत्व बताया । योग शिक्षक अनिता गुप्ता एवम प्रदीप सेठ ने गार्डन में घूमने आने वाले एवम क्षेत्रवासियों को योग के विभिन्न आसन कराए ।
कार्यक्रम में विवेकानंद केंद्र के नगर संचालक डॉ श्याम भूतड़ा क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली, लायन राजेन्द्र गांधी, राजेश मोटवानी सहित अन्य मौजूद थे । उद्यान विकास समिति के उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल व गोविंद वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ