जोधपुर (AJMER MUSKAN)। निर्जला एकादशी के दिन सोमवार को चौ.हा.बोर्ड प्रथम पुलिया स्थित झूलेलाल मार्ग पर वार्ड संख्या 22 एंव 23 के क्षेत्रीय पार्षद पायल जानयानी वह सुनील सम्भवानी के नेतृत्व में आमजन वह रहागीरो को आम एंव शरबत का वितरण किया गया।
इस मौके पर दक्षिण महापौर विनीता सेठ, उपमहापौर किशन लढ्ढा,जिला महामंत्री मेहन्द्र मेघवाल, समाजसेवी राम तोलानी, अशोक मूलचंदानी, पूर्व जिलामंत्री किशोर चंगलानी, हेमू जानयानी, राजू सम्भवानी, हनवंत सिहं पंवार प्रतीक व्यास, योगेश चंगलानी आदि मौजूद रहे। वह घनश्याम आसवानी, चन्द्रप्रकाश गमनानी, गुलाब सुखनानी, प्रदीप गोयल, संजय रामनानी, सरला गमनानी, मुन्नी देवी जांगीड़ आदि ने अपनी सेवाएं दी।
0 टिप्पणियाँ