Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व पर्यावरण दिवस पर जरूरतमंदों को राशन सामग्री के साथ तुलसी के पौधों का वितरण



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के कहर से लोग जूझ रहे वहीं अनेक ऐसे समाजसेवी हैं जो इस संकट की घड़ी में भी पीड़ितों की सेवा निस्वार्थ भाव से जुटे हैं। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते समाजसेवी हरीश गिदवानी पिछले 45 दिनों से हजारों परिवारों को राशन सामग्री वितरित कर चुके हैं। हरीश गिदवानी पैन वाले और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी झेल रहे गरीब परिवारों की लगातार मदद की जा रही है।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कीर्तिनगर सी ब्लॉक के भोलेश्वर मंदिर में जरूरतमंद 65 परिवारों को सुखी राशन सामग्री के किट के साथ तुलसी के पौधे का वितरण किया। राशन सामग्री पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई। राशन सामग्री के किट में आटा, दाल, चावल, तेल और मिर्च मसाले, साबुन,  सैनिटाइजर इत्यादि शामिल था।

हरीश गिदवानी ने बताया की आज विश्व पर्यावरण दिवस पर कीर्तिनगर में राशन सामग्री के किट के साथ तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा तुलसी के पौधे को पवित्र माना जाता है, धार्मिक विधि-विधान में इसकी विशेष अनिवार्यता होने के अलावा यह औषधीय गुणों से भरपूर है, लोक आस्था के अनुसार इस वनस्पति का मात्र एक पत्ता भोजन की थाली में रखने से प्रसाद बन जाता है। इस आयोजन के माध्यम से आम लोगों को प्रमुख रूप से आक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के लिए घर-घर में पौधे लगाने का संदेश दिया गया। कोरोना जैसी महामारियों से बचाव के लिए जनमानस को जागरूक करने और पर्यावरण की शुद्धता पर बल दिया गया।

क्षेत्रवासी तीर्थ विजारिया ने हरीश गिरवानी समाज सेवी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे शहर में इनके अलावा इतनी बड़ी मदद कोई नहीं कर रहा। हर जगह निवेदन करने पर अपनी गाड़ी में राशन सामग्री लेकर पहुंच जाते हैं और गरीब परिवारों की मदद में जुट जाते हैं। इस मौके पर हरीश गिदवानी के साथ नरेश मुदगल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। https://youtu.be/B7znrQLzA7M



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ