Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली चोरों के विरुद्ध डिस्कॉम का विशेष ऑपरेशन अब और भी सख्त

इस सप्ताह 3 करोड़ 31 लाख रुपयें का जुर्माना, 1866 बिजली चोरी के मामले पकड़े

डिस्कॉम के टीम ने 3637 परिसरों की जांच की


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन के तहत डिस्कॉम की टीम ने इस सप्ताह 1866 बिजली चोरी व गलत इस्तेमाल के मामले पकड़े हैं। निगम की टीम ने 3637 परिसरों की जांच की। बिजली चोरों के खिलाफ 3.31 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया गया है। डिस्कॉम ने इस बार नागौर, सीकर, झुंझनु, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ वृत्तों में छापेमार कार्यवाही कर 1866 बिजली चोरी व अनियमितताओं के मामलें दर्ज किए है।

प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि डिस्कॉम ने बिजली चोरों के विरुद्ध विशेष ऑपरेशन छेड़ रखा है। डिस्कॉम ने तीसरे सप्ताह बिजली चोरों पर करीब 3.31 करोड़ रुपयों का जुर्माना निर्धारण किया है। डिस्कॉम ने 3637 परिसरों की जांच की। जांच में 1756 परिसरों में बिजली चोरी के तथा 110 परिसरों में विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामले दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि इस विशेष ऑपरेशन के तहत नागौर वृत्त ने 368 बिजली चोरों पर 61.75 लाख, झुंझनु सर्किल ने 311 बिजली चोरों पर 61.21 लाख, सीकर सर्किल ने 197 बिजली चोरों पर 37.18 लाख, बांसवाड़ा ने 126 बिजली चोरों पर 12.03 लाख, चित्तौड़गढ़ ने 323 बिजली चोरों पर 64.33 लाख, डिस्कॉम की एम एंड पी विंग ने 92 बिजली चोरों पर 14.85 लाख, आई एंड एस विंग ने 23 बिजली चोरों पर 02.92 लाख, विजिलेंस विंग ने 287 बिजली चोरों पर 55.96 लाख तथा प्रोजेक्ट विंग ने 29 बिजली चोरों पर 7.13 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम की टीम ने 110 जगह बिजली के गलत इस्तेमाल के मामले पकड़े जिनमें 13.54 लाख रुपयों का जुर्माना लगा कर कार्रवाई की गई।

भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ विशेष अभियान का आगाज 15 जून को सभी वृत्तों में एक साथ किया गया था। 15 जून को डिस्कॉम की टीम ने 1861 बिजली चोरों पर 03 करोड़ 20 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया। 19 जून को डिस्कॉम ने 7 वृत्तों में बिजली चोरों पर फिर एक साथ कार्यवाही की जिसमें 1066 बिजली चोरों पर करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया था। शेष 5 वृत्तों में शनिवार 26 जून को डिस्कॉम की टीम ने 1866 बिजली चोरों पर कार्यवाही कर 3.31 करोड़ का जुर्माना लगाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ