Ticker

6/recent/ticker-posts

बिजली चोरों के विरुद्ध डिस्कॉम का विशेष ऑपरेशन जारी

बिजली चोरी वाले इलाकों में लगातार पड़ रहे है छापे
1 करोड़ 40 लाख रुपयें का जुर्माना, पकड़े 1066 बिजली चोर
414 अफसरों ने की करीब 3167 परिसरों की सतर्कता जांच


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष ऑपरेशन के तहत इस सप्ताह सात जिलों में 1066 बिजली चोरी व बिजली के गलत इस्तेमाल के मामले पकड़े हैं। निगम के 414 अफसरों ने इस शनिवार 3167 परिसरों की जांच की। निगम अब चोरी वाले क्षेत्रों में सख्त मॉनिटरिंग रखेगा। बिजली चोरों के खिलाफ 01.40 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया गया है। डिस्कॉम ने इस बार नागौर, सीकर, झुंझनु, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ को छोड़ शेष सभी 7 वृत्तों में छापेमार कार्यवाही कर 1066 बिजली चोरी व अनियमितताओं के मामलें दर्ज किए है।

प्रबन्ध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने बिजली चोरों के विरुद्ध विशेष ऑपरेशन का आगाज 15 जून को किया गया था। इस विशेष ऑपरेशन के तहत डिस्कॉम ने दूसरे सप्ताह में बिजली चोरों पर करीब 1.40 करोड़ रुपयों का जुर्माना निर्धारण किया है। डिस्कॉम के 414 अफसरों ने 3167 परिसरों की जांच की। जांच में 881 परिसरों में बिजली चोरी के तथा 185 परिसरों में विद्युत के गलत इस्तेमाल के मामले दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि इस विशेष ऑपरेशन के तहत अजमेर सिटी सर्किल ने 48 बिजली चोरों पर 10.89 लाख, अजमेर जिला सर्किल ने 60 बिजली चोरों पर 10.76 लाख, भीलवाड़ा सर्किल ने 204 बिजली चोरों पर 27.26 लाख, डूंगरपुर ने 73 बिजली चोरों पर 06.01 लाख, प्रतापगढ़ ने 103 बिजली चोरों पर 09.80 लाख, राजसमंद ने 46 बिजली चोरों पर 04.04 लाख, उदयपुर ने 144 बिजली चोरों पर 16.06 लाख, डिस्कॉम की एम एंड पी विंग ने 19 बिजली चोरों पर 03.08 लाख, आई एंड एस विंग ने 07 बिजली चोरों पर 1.21 लाख, विजिलेंस विंग ने 160 बिजली चोरों पर 26.25 लाख तथा प्रोजेक्ट विंग ने 17 बिजली चोरों पर 2.36 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम की टीम ने 185 जगह बिजली के गलत इस्तेमाल के मामले पकड़े जिनमें 22.52 लाख रुपयों का जुर्माना लगा कर कार्रवाई की गई।

प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी, जिससे विद्युत छीजत में कमी आएगी। निगम ने इस वित्तीय वर्ष में विद्युत छीजत को 11 प्रतिशत से भी कम लाने का लक्ष्य लिया है, इसके तहत ज्यादा छीजत वाले 5 जिलों में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ